बलिया: जिले में मां काली पूजा समिति की ओर से सोमवार को जुलूस निकाला गया. इस दौरान जुलूस में डीजे का साउंड बॉक्स अचानक गिर जाने से हड़कंप मच गया. इस साउंड बॉक्स के ऊपर पांच युवक भी बैठे हुए थे, इससे वह भी जमीन पर गिर गए. हादसे में एक युवक को गंभीर चोट आई हैं. वहीं हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बलिया: जुलूस के दौरान 25 फुट ऊंचाई से गिरा डीजे का स्पीकर, एक घायल - एक व्यक्ति घायल
यूपी के बलिया जिले में मां काली पूजा समिति के सदस्य सोमवार को गाजे-बाजे के साथ जुलूस लेकर आ रहे थे. तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया. ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से डीजे और साउंड सिस्टम और उसके ऊपर बैठे पांच युवक गिर गए. हादसे में एक युवक को गंभीर रूप से चोट आई है.
हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल.
इसे भी पढ़ें:-बलिया: कार की चपेट में आने से मासूम की मौत
- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां काली पूजा समिति ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला.
- जुलूस जैसे चमन सिंह चौराहे बड़ी मस्जिद के पास पहुंचा तो हादसा हो गया.
- स्पीड ब्रेकर के कारण ट्रैक्टर पर बंधा डीजे और उस पर सवार पांच लोग अचानक जमीन पर गिर गए.
- हादसे में एक युवक को गंभीर चोट आई हैं और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जुलूस लेकर हम लोग वापस मंदिर परिसर की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में बने स्पीड ब्रेकर के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया, जिस पर डीजे और साउंड सिस्टम और उसके ऊपर बैठे पांच युवक गिर गए. ट्रैक्टर पर बंधे स्पीकर की ऊंचाई करीब 25 फुट थी.
-राजीव वर्मा, मां काली पूजा समिति सदस्य
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST