बलिया:सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सीवान कला गांव निवासी राकेश होली के दिन अपनी बहन के घर जा रहे था. रास्ते में सड़क पर आवारा जानवर को बचाने के जद्दोजहद में बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई. इस हादसे में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई.
जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिवान कला गांव के रहने वाले राकेश होली के पर्व पर अपनी बहन के घर शगुन का सामान लेकर जा रहे थे. बाइक पर उनके साथ एक अन्य शख्स भी उपस्थित था. रास्ते में दादर चट्टी के पास सामने से आ रहे आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में बाइक असंतुलित होकर विद्युत पोल से टकरा गई.