उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड वैक्सीन लगवाने आए एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत - बलिया में अधेड़ की हुई मौत

बलिया में कोरोना वैक्सीन लगवाने गए एक व्यक्ति की मौत हो गई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतसड़ के प्रभारी अधीक्षक डॉ. राकिफ अख्तर ने बताया कि व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 7, 2021, 2:29 AM IST

बलिया: जिले के रतसड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को कोविड-19 के वैक्सीन का टीका लगवाने आए एक 59 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतसड़ के प्रभारी अधीक्षक डॉ. राकिफ अख्तर ने बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक होने से हुई है.

यह भी पढ़ें:बलिया में इलाज कराने आई महिला अचेत होकर गिरी, मौत

मृतक का नाम वीरेंद्र भारती बताया जा रहा है, जो रोडवेज में ड्राइवर था. वीरेंद्र की मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन शव को घर ले आए. बताया जा रहा है कि, गुरुवार को परिजनों के कहने पर वीरेंद्र टीका लगवाने के लिए स्थानीय सीएचसी पर दिन के 11 बजे के करीब साइकिल से अस्पताल पहुंचा था. जहां रजिस्ट्रेशन कराने के लिए वह हॉस्पिटल के दूसरे तल पर गया. वहां स्वास्थ्य कर्मियों ने उनसे पहचान पत्र के लिए आइडी की मांग की, तो उनके पास कोई पहचान पत्र नहीं था. इसके बाद वह दोबारा घर जाने के लिए नीचे उतरने लगा, तभी वो बेहोश होकर गिर गया.

हार्ट अटैक से हुई मौत

आनन-फानन में चिकित्सकों ने वीरेंद्र भारती को स्ट्रेचर की मदद से नीचे उतारा और जांच की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजन शव को घर ले आए. घटना की सूचना परिवहन विभाग बलिया के एआरएम को दी गई. इस मामले में सीएचसी प्रभारी डॉ राकिफ अख्तर ने बताया कि हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हुई है. मृतक के तीन पुत्र और एक पुत्री है. तीनों पुत्र इस समय भारतीय थल सेना में कार्यरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details