बलियाःजनपद के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के सलेमपुर मठिया की एक महिला ने अपने ही चचेरे भाई पर आरोप लगाया है कि भाई ने उनके 6 साल के मासूम बच्चे के साथ कुकर्म (अप्राकृतिक संबंध) किया. वहीं, इस संबंध में थाना अध्यक्ष बांसडीह रोड आरएस नागर ने बताया की मामला मारपीट का है. यहां पर आरोपी के द्वारा युवक को धकेल देने से चोट लगी है.
खेत पर ले गया था आरोपी
पूरी घटना बांसडीह थाना क्षेत्र के सलेमपुर की है. यहां पर रहने वाली एक दंपत्ति ने बताया है कि उनका एक 6 साल का बेटा है. आरोप लगाया कि बच्चे का चचेरा मामा उसे खेत में ले गया था. वहां उसके चचेरे मामा ने अप्राकृतिक संबंध बनाए. घटना के बाद मासूम की हालत खराब हो गई. बाद में खून से लथपथ मासूम ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई. परिजनों का आरोप है कि जब मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की तो पुलिस मामले को रफादफा करने में जुट गई. मासूम के मेडिकल परीक्षण के दौरान अस्पताल में भी पुलिस ने हीलाहवाली शुरू की तो पीड़ित की मां ने हंगामा शुरू कर दिया. मां ने बताया कि मेरे बच्चे के साथ दुष्कर्म हुआ है और दुष्कर्म करते समय उसको काफी चोटें भी आई हैं लेकिन पुलिस दुष्कर्म के बजाय बच्चे को लगी चोट का मेडिकल करा रही है.