उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: राम मंदिर निर्माण में महर्षि भृगु की तपोभूमि की मिट्टी का होगा प्रयोग - महर्षि भृगु मंदिर

यूपी के बलिया जिले स्थित महर्षि भृगु मंदिर के परिसर से पवित्र मिट्टी और गंगा तट से गंगा जल लेकर विहिप के कार्यकर्ता अयोध्या रवाना हो गए हैं. राममंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विहिप बलिया विभाग से 3 लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं.

बलिया  से विहिप कार्यकर्ता अयोध्या रवाना
बलिया से विहिप कार्यकर्ता अयोध्या रवाना

By

Published : Jul 30, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन होने जा रहा है, जिसको लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. देश के कोने-कोने में स्थित धार्मिक स्थलों और पौराणिक महत्व की जगहों की मिट्टी और संगम के गंगा जल को अयोध्या में भेजने का क्रम जारी है. इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने महर्षि भृगु की तपोभूमि बलिया से मिट्टी व गंगा और सरयू के संगम का जल लिया. इस मिट्टी और जल का प्रयोग राममंदिर के भूमि पूजन में किया जाएगा.

विहिप कार्यकर्ता अयोध्या के लिए रवाना.

गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने महर्षि भृगु मंदिर के परिसर से मिट्टी ली. इसके बाद वे बैरिया क्षेत्र स्थित गंगा तट पहुंचे, जहां से गंगा जल लेकर कार्यकर्ताओं ने अयोध्या के लिए प्रस्थान किया. सभी कार्यकर्ताओं ने अयोध्या प्रस्थान से पूर्व भगवान श्री राम का जय घोष भी किया. राममंदिर के भूमिपूजन के लिए बलिया विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष सहित तीन सदस्यीय दल अयोध्या जा रहा है.

विश्व हिंदू परिषद के बलिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर चंद्रशेखर पांडेय ने बताया कि 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण आरम्भ होने जा रहा है. इसमें भृगु मुनि की पवित्र धरती से मिट्टी के साथ ही गंगा और यमुना के संगम तट से जल लेकर हम लोग मंदिर निर्माण में बलिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए अयोध्या प्रस्थान कर रहे हैं. इस पावन मिट्टी और जल को मिलाकर मंदिर का निर्माण आरंभ होगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details