बलिया: यूपी में लगातार कोरोना के मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है. सरकार लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है. बलिया में लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्याक्ति भूखा न रहे, इसका ध्यान जिला प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवी और अन्य सामाजिक संस्थाएं भी कर रहीं हैं. जिले में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी और व्यापार मंडल ने मिकलर गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित की.
गरीबों में वितरित किए लंच पैकेट पुलिसकर्मियों को भी दिया गया भोजन
बलिया में इण्डियन रेड क्रास सोसायटी एवं व्यापार मंडल के सहयोग से जिला अस्पताल परिसर में लोगों को लंच के पैकेट का वितरण किया गया. इसके अलावा शहर के कई इलाकों में गरीब और असहाय लोगों को भी भोजन सामग्री वितरित की गई.
व्यापार मंडल करेगा हर संभव मदद
व्यापार मंडल के लोगों ने लॉकडॉउन के दौरान पुलिस कर्मियों को भी लंच के पैकेट दिए. अस्पताल में बनी पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को लंच पैकेट देने के साथ ही संस्था के सदस्यों ने, उनके इस योगदान के लिए धन्यवाद दिया.
व्यापार मंडल के लोगों ने बताया कि हम लोग लॉकडाउन में मुख्यालय के गरीब लोगों के घरों पर भोजन पहुंचाने का करेंगे, इसके साथ ही सुरक्षा के लिए सैनिटराइज भी लोगों को दिया जाएगा.