उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी पर बरसे, बोले- सपाई कभी भी कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं - ओमप्रकाश राजभर का समाजवादी पार्टी पर हमला

बलिया पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा उनको गाली और धमकी देती है. कहा कि सपाई कभी भी कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 9:54 PM IST

ओमप्रकाश राजभर का अखिलेश यादव पर हमला

बलिया:यूपी में लगातार अपने बयानों से चर्चा में बने रहने वाले सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला. ओमप्रकाश राजभर ने इशारे-इशारे में कहा कि सोशल मीडिया पर समाजवादीपार्टी द्वारा हमें गाली दी जा रही है. पहले सपा की सरकार को लोग गुंडा की सरकार कहा करते थे. वहीं, उन्होंने फिर समाजवादी पार्टी में जाने की अटकलों पर कहा कि यह फिजूल की अफवाह है. ऐसा कुछ नहीं है. कहा कि हम जहां है, जहां रहते हैं, वहां ईमानदारी से रहते हैं. जब तक जवाब नहीं मिल जाता है, तब तक हम लोग डटे रहते हैं.

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सोशल मीडिया पर गाली और धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जब सपा की गवर्नमेंट हुआ करती थी तो उसको लोग गुंडे की सरकार कहा करते थे. उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस कांड की घटना याद है, जब मायावती जी के साथ सपाई गुंडों ने अभद्रता की थी. कहा कि भारतीय जनता पार्टी के ब्रह्मदत्त द्विवेदी जी अपने दल बल के साथ नहीं पहुंचते तो सफाई गुंडे मायावती जी को खत्म करने वाले थे. उसी में राम अचल राजभर को भी मारते-पीटते और घसीटते-लतियाते ले गए थे.

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपाई कभी भी अप्रिय घटना कर सकते हैं. यह बहुत शातिर लोग हैं. वहीं, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको समाजवादी पार्टी में भेजा गया है और कहा गया है कि जब तक समाजवादी पार्टी को रसातल में न पहुंचा दे, तब तक तुम उधर से आना मत.

यह भी पढ़ें:महिला आरक्षण बिल पर बिफरीं मायावती, कहा- 'यह आंखों में धूल झोंकने जैसा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details