बलिया: गंगा नदी एक बार फिर उफान पर हैं. जिले के बैरिया तहसील के केहरपुर गांव में सालों पहले बनी पानी की टंकी चंद सेकेंड में गंगा में समा गई. इसके साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय के अवशेष भवन भी गंगा की कटान के जद में आ गए. लगातार हो रही कटान से ग्रामीणों में भय बना हुआ है.
LIVE VIDEO: देखिए कैसे गंगा में समा गई पानी की टंकी - बलिया में गंगा नदी की कहर
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गंगा नदी के उफान में भारी भरकम पानी का टंकी समा गई. ग्रामीणों ने पानी की टंकी को गंगा में समाते हुए अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
![LIVE VIDEO: देखिए कैसे गंगा में समा गई पानी की टंकी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4445202-thumbnail-3x2-image.bmp)
गंगा में समा गई पानी की टंकी.
लाइव वीडियो.
ये भी पढ़ें- बलिया: हार्दिक पटेल के कार्यक्रम को लेकर आयोजक और विरोधी आमने-सामने
रविवार की सुबह केहरपुर गांव के लोगों ने पानी की टंकी को गंगा में समाते हुए अपने मोबाइल में कैद कर लिया. हालांकि प्रशासन के अधिकारी लगातार बाढ़ के हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST