बलियाःजनपद में सोमवार को शराब की दुकानें शासन-प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद खोली गईं. शराब की दुकानें खुलते ही दुकानों पर ग्राहकों का जमावाड़ा लगना शुरू हो गया. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे.
इसी दौरान शराब खरीदने गए लोगों का एक नया रवैया सामने आया. दरअसल, शराब की दुकानों पर ग्राहकों ने मीडिया से अपना चेहरा छुपाने के लिए चेहरे को गमछे और थैली से ढक लिया. बताते चलें कि जनपद में कोरोना का कोई भी केस नहीं मिला है. इसलिए शासन ने जिले को ग्रीन जोन में रखा है. जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ अन्य सामानों की दुकान खोलने की अनुमति दी गई है.