उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: लेखपाल ने मांगी थी 10 हजार की रिश्वत, एंटी करप्शन ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार - वाराणसी की एंटी करप्शन टीम

यूपी के बलिया में एंटी करप्शन की टीम ने एक लेखपाल को रिश्वत लेते पकड़ लिया. मामाला शनिवार का है. दरअसल, कोटेदार के बेटे ने एंटी करप्शन टीम से लेखपाल की शिकायत थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.

रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार.

By

Published : Sep 1, 2019, 10:47 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:जिले में शनिवार को वाराणसी की एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को 10,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. लेखपाल ने सार्वजनिक वितरण के कोटे की दुकान के खाद्यान्न सत्यापन के लिए कोटेदार से रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत कोटेदार के बेटे ने वाराणसी के एंटी करप्शन टीम से की थी.

एंटी करप्शन ने लेखपाल को रंगे हाथों रिश्वत लेते किया गिरफ्तार.

रंगे हाथ पकड़ाया लेखपाल

  • बांसडीह तहसील क्षेत्र के करम्मरपुर गांव के निरंजन कुमार सिंह कोटा चलाते हैं.
  • उनकी दुकान पर खाद्यान्न का सत्यापन करने के लिए लेखपाल प्रतिमाह 10,000 रुपयों की मांग कर रहा था.
  • परेशान होकर कोटेदार ने वाराणसी के एंटी करप्शन टीम को पूरे मामले से अवगत कराया.
  • शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने कोटेदार से 10 हजार रिश्वत लेखपाल को देने के लिए कोतवाली क्षेत्र के टीडी कॉलेज के पास बुलाया.
  • लेखपाल ने जैसे ही रिश्वत का रुपया लिया एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-बलिया: कैदियों का भड़का गुस्सा, जेल में किया जमकर हंगामा

निरंजन सिंह की शिकायत पर वाराणसी यूनिट की एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी लेखपाल के खिलाफ कोतवाली बलिया में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज के विधिक करवाई की जा रही है.
संतोष कुमार दीक्षित, प्रभारी एंटी करप्शन टीम

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details