उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: लेखपाल संघ का 8वें दिन भी जारी रहा प्रदर्शन, सरकारी कामकाज हुआ ठप - बलिया में लेखपाल संघ ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के बलिया में अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपाल संघ का प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी रहा. प्रदेश भर में धारा 144 लागू होने के बाद भी लेखपाल प्रदर्शन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

etv  bharat
लेखपाल संघ ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 21, 2019, 5:22 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया:जिले में लेखपाल संघ अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहा है, जबकि शासन ने प्रदेश में धारा 144 लगा रखी है. वहीं जिला प्रशासन के सामने ही लेखपाल संघ नारेबाजी करते दिखाई दिया. लेखपाल सरकार को चुनौती दे रहे हैं.

लेखपाल संघ ने किया प्रदर्शन.

लेखपालों ने किया प्रदर्शन
सूत्रीय मांगों को लेकर 13 तारीख से प्रदेश के आह्वान पर लेखपाल संघ प्रत्येक जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर रहा है. सरकार की नीतियों के विरोध में लेखपाल अब लामबंद होकर सरकार को चुनौती दे रहे हैं. वहीं प्रदेश सरकार ने माहौल को देखते हुए प्रदेश भर में धारा 144 लगा दी गई है, बावजूद इसके लेखपालों का प्रदर्शन 8वें दिन भी जारी रहा.

सरकारी कामकाज है ठप
लेखपालों के प्रदर्शन से सरकारी कामकाज के साथ-साथ आम नागरिकों के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. बलिया मॉडल तहसील में पिछले 5 दिनों से लगातार अपने जमीन की पैमाइश कराने के लिए तहसील के चक्कर लगा रहे हैं. कोल कला गांव के पवन यादव अधिकारियों से मिलकर अपनी बात कह चुके हैं, लेकिन लेखपाल संघ के धरना प्रदर्शन के कारण उसकी जमीन की पैमाइश नहीं हो रही है.

मांग पर डटा है लेखपाल संघ
लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि सरकार प्रदेश में एस्मा लगा दे या उनके तरकश में कोई अन्य तीर हो, उसे भी चला दे. इस बार हम अपनी मांग माने बिना धरना से नहीं उठने वाले हैं. सरकार हम सभी लोगों को जेल में डाल दे, लेकिन हम अपनी मांग मनवाए बिना नहीं उठेंगे.

इसे भी पढ़ें:- CAA-NRC का मतलब नहीं पता, लेकिन लोग कर रहे प्रदर्शन

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details