उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में रामगोविंद चौधरी ने साधा योगी सरकार पर निशाना, कहा- 10 मार्च को होगा लाठीराज का अंत - ram govind chaudhary on election

बलिया में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने शनिवार को योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को यूपी सरकार के लाठीराज का अंत होगा.

etv bharat
यूपी नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी

By

Published : Jan 8, 2022, 10:29 PM IST

बलिया: शनिवार को सपा नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लाठीराज की उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं. आगामी 10 मार्च को इसके अंत का विधिवत ऐलान होगा. उन्होंने कहा कि यह ऐलान 1977 जैसा हो. इसके लिए लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी साथी एक-एक मतदाता से सम्पर्क करें और उनसे कहें कि साइकिल वाला बटन दबाकर भाजपा के हर जुल्म का जवाब दें.


यूपी नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि अपने लम्बे राजनीतिक और सामाजिक जीवन में मैंने कभी ऐसी सरकार नहीं देखी, जो हर बात का जवाब लाठी से दे. इस सरकार ने तो महिलाओं को भी पिटवाने में संकोच नहीं किया. इसे लेकर लोगों में गुस्सा है. इसे लेकर सतर्क रहने और लोगों को समझाने की जरूरत है कि वह सरकार की हिंसा का जवाब हिंसा से नहीं, वोट से दें.


रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में जनता राज की वापसी का ऐलान होने वाला है. हम समाजवादी साथियों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि हम जनता को समझाएं कि लोकतंत्र में सरकार के हर जुल्म का जवाब वोट है. वह इस वोट से ही भाजपा के हर जुल्म का जवाब दें. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र का गौरव है.

ये भी पढ़े- वाराणसी में बीजेपी ने की वर्चुअली प्रचार की तैयारी...ये दिए निर्देश

सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि चुनाव कार्य में लगे अधिकारी और कर्मचारी इस सत्य को समझें और निष्पक्ष मतदान कराकर लोकतंत्र के इस गौरव को बरकरार रखें. जैसे 1977 में आपातकाल लगाने वालों का उत्तर प्रदेश में खाता नहीं खुला था, वैसे ही हर बात का जवाब लाठी से देने वाली भाजपा का भी उत्तर प्रदेश में इस बार खाता नहीं खुलना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए सबसे जरूरी है कि एक बार फिर मतदाता सूची देख लें और सुनिश्चित कर लें कि वो सभी नाम हैं, जो होने चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details