उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: शहीद सूरत सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, लोगों ने दी अंतिम विदाई

एएन-32 विमान हादसे में वायुसेना के 13 जवान शहीद हो गए. इनमें बलिया के लाल सूरत कुमार सिंह भी शामिल थे. शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव शोभा छपरा पहुंचा. इस दौरान लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सभी ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी.

शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब.

By

Published : Jun 21, 2019, 10:54 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया:तीन जून को असम के जोराहट एयर बेस से उड़ान भर अरुणाचल प्रदेश जा रहे एएन-32 विमान के क्रैश होने से उसमें सवार सभी 13 लोगों शहीद हो गए. इसमें बलिया के लाल सूरत कुमार सिंह भी शामिल थे. शुक्रवार को शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. वायुसेना के जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब.

अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

  • गोरखपुर से वायु सेना के जवान शहीद एसके सिंह के पार्थिव शरीर के साथ उनके पैतृक गांव शोभा छपरा पहुंचे.
  • शहीद के पार्थिव शरीर को देख ग्रामीणों ने 'वंदे मातरम' और 'सूरत सिंह अमर रहे' के नारे लगाए.
  • शहीद के अंतिम दर्शन के लिए शोभा छपरा गांव के ग्रामीण ही नहीं, बल्कि पूरे बैरिया कस्बे से लोग उमड़ पड़े.
  • बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद भरत सिंह के साथ क्षेत्र की जनता ने शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा दिया.
  • शहीद सूरज कुमार सिंह के पार्थिव शरीर को बिहार प्रांत के आरा जिले के मौली घाट पर ले जाया गया.
  • मौली घाट पर शहीद के छोटे भाई प्रिंस ने उन्हें मुखाग्नि दी.
  • शहीद की अंतिम यात्रा के दौरान अपर जिला अधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक भी शामिल हुए.
  • बिहार प्रांत के आरा जिले के सिटी मजिस्ट्रेट और स्थानीय पुलिस भी शहीद के अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहे.


जब शहीद की पत्नी ने पति को दी सलामी

  • शहीद एसके सिंह के पार्थिव शरीर को देख हर कोई गमगीन था.
  • जब शहीद का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
  • हर कोई एक-दूसरे को ढांढस बंधा रहा था, लेकिन शहीद सूरत सिंह की पत्नी ने पति की शहादत पर उन्हें अंतिम सलामी दी.
  • इस दौरान उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details