बलिया:पूर्वांचल में छठ पूजा का अलग ही महत्व है. महिलाएं डूबते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर लोग अपने परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. वहीं जिले में एक किन्नर ने भी छठ मइया का कठिन व्रत रखा. व्रती किन्नर का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए उसने छठी मइया से प्रार्थना की.
किन्नर अनुष्का ने रखा छठ का कठिन व्रत
जिले के बेदुआ इलाके में रहने वाले किन्नर अनुष्का चौबे ने भी इस वर्ष छठ का कठिन व्रत रखा है. अनु ने बकायदा नहाए खाए के पद से आरंभ करते हुए खरना में खीर और रोटी भी बनाई. इसके बाद तीसरे दिन शाम को डूबते हुए भास्कर भगवान को अर्घ्य देकर समाज के मंगल कामना की. इतना ही नहीं किन्नर अनु ने इस बार विशेष तौर पर छठ मैया से प्रार्थना भी की है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो.