बलिया: जिले के ग्रामसभा लहसनी में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने ब्रह्मजी बाबा का विधिवत पूजन करने के बाद सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि हम सभी सबसे पहले मनुष्य हैं, इसके बाद ही किसी जाति, समुदाय या धर्म से जुड़ते हैं.
ब्रह्म जी बाबा की पूजा के बाद हुआ सहभोज कार्यक्रम. सहभोज के दौरान हिंदुत्व की बात हुई
बलिया जिले के नगरा विकासखंड के लहसनी ग्राम पंचायत में खिचड़ी सहभोज आयोजन हुआ. यह आयोजन हिंदू युवा वाहिनी के तत्वावधान में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में हुआ. हिंदू युवा वाहिनी के लहसनी न्याय पंचायत के कार्यकर्ता धनजी पांडेय के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया.
आयोजन में मौजूद हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह उज्जैन, जिला प्रभारी पंकज सिंह, जिला मंत्री राजू सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष रोहित सिंह सेंगर आदि लोग खिचड़ी सहभोज में शामिल हुए. सभी पदाधिकारियों ने अपना-अपना मत लोगों के सामने व्यक्त किया और हिंदुत्व की बात करते हुए हिंदुओं को एकजुट होकर रहने की विनती की.
कोषाध्यक्ष मनीष सिंह ने 'हिंदू-मुस्लिम, सिख-इसाई, आपस में हैं भाई-भाई' का नारा भी लगाया. उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग हमारे बीच में रहकर सभी भाइयों के बीच 'फूट डालो और राज करो' की नीति अपनाकर हमें तोड़ने का प्रयास करते हैं. जरूरत है कि हम सभी संगठित होकर ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दें.