बलिया:जिले मेंपत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद मृतक के परिजन मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. मृतक के पिता विनोद सिंह ने अपनी बहू के लिए नौकरी और बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार से मदद करने की मांग की है. इसके साथ ही इस पूरे मामले में फेफना के थाना प्रभारी शशि मौली पांडे की भूमिका संदिग्ध बताते हुए उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
बलिया पत्रकार हत्याकांड: पिता ने बहू के लिए की सरकारी नौकरी की मांग - पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार रात टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक पत्रकार के पिता ने सीएम योगी से बहु को नौकरी देने और थाना प्रभारी के खिलाफ FIR की मांग की है.
टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या
विनोद सिंह ने बताया कि मेरे दो बेटे थे. एक बेटे की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी और अब छोटे बेटे की हत्या कर दी गई, जिसके बाद पूरे घर को चलाने की जिम्मेदारी अब 70 साल के बूढ़े बाप के कंधों पर आ गई है. हम सरकार से मांग करते हैं कि मेरे बेटे को न्याय दिलाया जाए. मेरे बेटे की विधवा को सरकारी नौकरी और उसके बच्चों को अच्छी शिक्षा की व्यवस्था योगी सरकार करे. विनोद सिंह ने कहा कि यदि थाना प्रभारी शशि मौली पांडे घटनास्थल पर जाकर वापस न गए होते तो मेरे बेटे की हत्या नहीं होती. इस पूरे कांड में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है. शशि मौली को भी इस मामले में आरोपी बनाया जाए और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.
आपको बता दें कि फेफना थाना इलाके के फेफना गांव में टीवी चैनल के एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर एसपी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. एसपी ने बताया कि मामला परिवारिक रंजिश का है, जिस कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST