ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खराब वसूली व गलत रिपोर्ट पर जेई निलंबित, बिजली विभाग में हड़कंप - Power Substation Sukhpura

बलिया में विभागीय कार्य में लापरवाही पर विद्युत उपकेंद्र सुखपुरा के अवर अभियंता रतन लाल चौहान को निलंबित कर दिया गया है.

etv bharat
जेई निलंबित
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 3:53 PM IST

बलिया:जनपद के विभागीय कार्य में लापरवाही पर विद्युत उपकेंद्र सुखपुरा (Power Substation Sukhpura) के अवर अभियंता रतन लाल चौहान (Junior Engineer Ratan Lal Chauhan suspended) को निलंबित कर दिया गया है. विद्युत बिल की वसूली में लापरवाही और विद्युत विच्छेदन की रिपोर्ट समय से नहीं भेजने के साथ आम जनता और जनप्रतिनिधियों का फोन नहीं उठाने की शिकायत मिली थी. इसका संज्ञान लेते हुए अधीक्षण अभियंता आरके जैन ने जेई चौहान से स्पष्टीकरण मांगा था. निर्धारित समय में स्पष्टीकरण न देने के बाद उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है.

जेई रतन लाल पर आरोप है कि राजस्व वसूली में शिथिलता के कारण 8821 उपभोक्ताओं में मात्र 2298 उपभोक्ताओं से ही वित्तीय वर्ष 2022-23 में वसूली की गई. इसके अलावा नेवर पैड के 4339 और दस हजार से अधिक के 4166 बकाएदारों से वसूली नहीं की गई. फीडर के उप खण्ड अधिकारी ने भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि जेई चौहान ने अपने क्षेत्र के 20 बकाएदारों का विद्युत विच्छेदन और ऑनलाइन अपडेट नहीं किया. दस किलोवॉट के ऊपर और एक लाख रुपये से अधिक के बकाएदारों के कनेक्शन काटने की रिपोर्ट समय से नहीं भेजी गई.

यह भी पढ़ें- मथुरा में महिला पत्रकार के साथ लूटपाट, सोने की चेन लेकर भागे बदमाश

वहीं, झटपट पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का निस्तारण समय से न किए जाने पर इनका स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन जेई चौहान ने निर्धारित समय में स्पष्टीकरण भी नहीं दिया. इसके बाद उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और विभागीय कार्यों के प्रति लापरवाही के आरोप में अधीक्षण अभियंता आरके जैन ने जेई को निलंबित करते हुए विद्युत परीक्षण खंड बलिया कार्यालय में सम्बद्ध कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details