उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेल से फरार चल रहा बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार - बलिया खबर

बलिया कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जेल से फरार चल रहे अभियुक्त बेचू राम को गिरफ्तार किया. बेचू राम 5 जनवरी को जेल से फरार हुआ था. बेचू राम पर 50,000 का इनाम भी घोषित किया गया था.

जेल से फरार चल रहा बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
जेल से फरार चल रहा बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2021, 11:33 AM IST

बलिया: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को लंबी सफलता हाथ लगी है. कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जेल से फरार चल रहे अभियुक्त बेचू राम को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया. बेचू राम 5 जनवरी को जेल से फरार हुआ था.

5 जनवरी को बेचू राम जेल से हुआ था फरार
जिला कारागार से 5 जनवरी को कैदी बेचू राम जेल की चारदीवारी फांदकर फरार हो गया था. जिसकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी. कोतवाली पुलिस ने बुधवार की देर रात मुठभेड़ में बेचू राम को गिरफ्तार कर लिया है. बेचू राम बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बिगही गांव निवासी है. बेचू राम पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बेचू राम पर 50,000 का इनाम भी घोषित किया था.

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
इस संबंध पुलिस अधीक्षक विपिन टांडा ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस के साथ बुधवार रात्रि में कुछ बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस के रोकने पर बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर झोंक दिया गया, जिसमें एक बदमाश फरार होने में कामयाब हुआ है और एक के पैर में गोली लगी है.

50 हजार का था इनामी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो बदमाश घायल हुआ है इसका नाम बेचू है और यह 50,000 का इनामी भी था. हाल में ही या जिला जेल से फरार हुआ था. 24 से अधिक इसके ऊपर अपराधिक मामले दर्ज हैं. हत्या, लूट, चोरी ,जैसे अपराधिक मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details