उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया के इतिहास में पहली बार इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन, पहले ही दिन 55 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर - बलिया समाचार

उत्तर प्रदेश के बलिया में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. इस दो दिवसीय उद्यम समागम कार्यक्रम का शुभांरभ भाजपा के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने दीप प्रज्वलन कर किया. यही नहीं समिट के पहले ही दिन 55 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए.

इस इन्वेस्टर्स समिट से युवा प्रोत्साहित होंगे.

By

Published : Sep 27, 2019, 11:44 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले के इतिहास में पहली बार इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. इस दो दिवसीय उद्यम समागम को कई सत्रों में बाटा गया. पहले दिन अलग-अलग क्षेत्रों से आए निवेशकों ने अपने विचारों को मंच से लोगों के बीच साझा किया.

इस इन्वेस्टर्स समिट से युवा प्रोत्साहित होंगे.

बलिया के बापू भवन में उद्यम समागम कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने दीप प्रज्वलन कर किया. राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने जिले की औद्योगिक विकास पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बलिया राजनीति को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रहा है, लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने जिले के विकास को लेकर जो पहल की है उसकी सराहना करना आवश्यक है.

उद्यम समागम के दौरान लगाए गए स्टॉल
उद्यम समागम के दौरान यूपी की अलग-अलग जिलों से आए व्यापारियों और शिल्पकारों के स्टॉल भी लगाए गए. साथ ही 'एक जनपद एक उत्पाद' कार्यक्रम के तहत लोगों को इसकी जानकारियां भी दी गई. इस इन्वेस्टर समिट को धरातल पर लाने वाले रसड़ा तहसील के उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विपिन जैन ने कहा कि बलिया में जो उद्यम समागम करा रहे हैं. हमारी अपेक्षा है कि यहां अधिक से अधिक निवेश आए. साथ ही युवा वर्ग के लिए भी विभिन्न योजनाओं को जानकारी देना भी हमारा कर्तव्य है.

पढ़ें-बुलंदशहर: उद्यम समागम प्रदर्शनी में दोपहर को गायब हो गए सभी स्टाल, प्रशासनिक दावे निकले हवा हवाई

इन्वेस्टर समिट के माध्यम से करे निवेश
उन्होंने कहा कि हमारी दोनों तरह की अपेक्षा है उद्यम प्रोत्साहन भी करना, उद्यमों के लिए माहौल बदलना और इन्वेस्टमेंट भी. उन्होंने कहा कि इस इन्वेस्टर समिट में बलिया के लोग आ रहे हैं, जो देश और विदेश में अपने इंडस्ट्री के माध्यम से नाम कमा चुके हैं. अपेक्षा है कि वे लोग इन्वेस्टर समिट के माध्यम से जिले में कुछ न कुछ निवेश करें और जिले को आगे ले जाए.

पढ़ें-बलिया: 2 लाख के इनामी को उत्तराखंड पुलिस ने कोर्ट में किया पेश


पहले ही दिन 55 करोड़ रुपये के एमओयू पर साइन
इन्वेस्टर समिट के पहले ही दिन चिकित्सा और शिक्षा के लिए 55 करोड़ रुपये के एमओयू साइन करने वाले निवेशक हरेंद्र सिंह ने कहा कि इस समागम में युवा प्रोत्साहित होंगे. बलिया में निवेश करने और रोजगार उत्पन्न करने की दिशा में यह बेहतरीन कार्य होगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details