बलिया: जिले के इतिहास में पहली बार इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. इस दो दिवसीय उद्यम समागम को कई सत्रों में बाटा गया. पहले दिन अलग-अलग क्षेत्रों से आए निवेशकों ने अपने विचारों को मंच से लोगों के बीच साझा किया.
बलिया के बापू भवन में उद्यम समागम कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने दीप प्रज्वलन कर किया. राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने जिले की औद्योगिक विकास पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बलिया राजनीति को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रहा है, लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने जिले के विकास को लेकर जो पहल की है उसकी सराहना करना आवश्यक है.
उद्यम समागम के दौरान लगाए गए स्टॉल
उद्यम समागम के दौरान यूपी की अलग-अलग जिलों से आए व्यापारियों और शिल्पकारों के स्टॉल भी लगाए गए. साथ ही 'एक जनपद एक उत्पाद' कार्यक्रम के तहत लोगों को इसकी जानकारियां भी दी गई. इस इन्वेस्टर समिट को धरातल पर लाने वाले रसड़ा तहसील के उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विपिन जैन ने कहा कि बलिया में जो उद्यम समागम करा रहे हैं. हमारी अपेक्षा है कि यहां अधिक से अधिक निवेश आए. साथ ही युवा वर्ग के लिए भी विभिन्न योजनाओं को जानकारी देना भी हमारा कर्तव्य है.