उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, जांच के लिए टीम गठित - Voter list problem

बलिया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह ने एक टीम गठित की है जो मामले की जांच कर रही है.

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी
वोटर लिस्ट में गड़बड़ी

By

Published : Feb 28, 2021, 9:39 AM IST

बलिया: शुक्रवार को जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदाता सूची में फेरबदल किया गया था, जिसकी जांच नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह बेल्थरा ने एक टीम गठित की है जो मामले की जांच कर रही है.

बेल्थरा तहसील अंतर्गत सियर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चुनाव में मतदाता सूची में फेर बदल का मामला सामने आया था, जिसका संज्ञान लेते हुए तहसीलदार बेल्थरा ने एक टीम गठित कर संबंधित कर्मचारियों को जांच रिपोर्ट देने को कहा है. इसके साथ ही तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने कर्मचारियों को बताया कि मतदाता सूची में फेरबदल करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. तहसीलदार ने छीतौनी और रौछौली गांव में जाकर आधार कार्ड, अंक पत्र, परिवार रजिस्टर का मिलान कर मतदाता सूची यथाशीघ्र सही करने की बात कही.

जितेंद्र सिंह ने बताया कि "अभी कुछ दिन पहले रछौली कई लोगों का नाम मतदाता सूची में फेरबदल किया गया था, ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की थी. कुछ लोगों के नाम मतदाता सूची में गलत पाए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. जो भी बीएलओ दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details