बलिया:औषधि स्कूलों में कार्यरत अनुदेशकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर नवीनीकरण और मानदेय न मिलने को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, नवीनीकरण न होने पर बीएसए कार्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी भी दी है.
क्या है पूरा मामला
- पूर्व की सरकार ने अनुदेशकों की भर्ती की थी.
- पहले अनुदेशकों को 8770 रुपये मानदेय मिलता था.
- भाजपा सरकार में इसे घटाकर 7 हजार कर दिया गया.
- अनुदेशकों का प्रति वर्ष नवीनीकरण करने का प्रावधान भी है.
- जिले में 534 अनुदेशक कार्यरत हैं, जो नवीनीकरण की गुहार लगा रहे हैं.
- 15 जुलाई तक नवीनीकरण हो जाने के शासनादेश के बाद भी नवीनीकरण नहीं हुआ है.