उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: अनुदेशकों ने किया प्रदर्शन, नवीनीकरण न होने पर दी तालाबंदी की चेतावनी - बलिया में अनुदेशकों का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के बलिया में औषधि स्कूलों में कार्यरत अनुदेशकों ने नवीनीकरण और मानदेय न मिलने को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बीएसए कार्यालय पर अनुदेशकों ने किया विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Aug 30, 2019, 4:48 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:औषधि स्कूलों में कार्यरत अनुदेशकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर नवीनीकरण और मानदेय न मिलने को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, नवीनीकरण न होने पर बीएसए कार्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी भी दी है.

बीएसए कार्यालय में अनुदेशकों ने किया प्रदर्शन.

क्या है पूरा मामला

  • पूर्व की सरकार ने अनुदेशकों की भर्ती की थी.
  • पहले अनुदेशकों को 8770 रुपये मानदेय मिलता था.
  • भाजपा सरकार में इसे घटाकर 7 हजार कर दिया गया.
  • अनुदेशकों का प्रति वर्ष नवीनीकरण करने का प्रावधान भी है.
  • जिले में 534 अनुदेशक कार्यरत हैं, जो नवीनीकरण की गुहार लगा रहे हैं.
  • 15 जुलाई तक नवीनीकरण हो जाने के शासनादेश के बाद भी नवीनीकरण नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: सीएम योगी के कार्यक्रम में सोते नजर आए भाजपा विधायक

शासन ने हमारे मानदेय में भी कटौती कर दी है. पिछले 6 महीने से हम लोगों का मानदेय भी रुका हुआ है. इसके साथ ही नवीनीकरण न होने की दशा में काफी दिक्कत हो रही है. इन्हीं समस्याओं को लेकर बीएसए कार्यालय पर हम लोग आए हुए हैं. यदि हम लोगों की समस्या का समाधान नहीं होता है. तो बीएसए कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी.
-पंकज यादव, अध्यक्ष, अनुदेशक संघ

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details