बलियाःगड़वार थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने छात्रा के साथ फोन पर अश्लील बात की, जिसका ऑडियो वायरल हो गया. इसके बाद थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह की माने तो पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर धारा 294,354,506, 9/11 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं, प्रधानाचार्य अब तक फरार चल रहे हैं.
Ballia Viral Video : न ही कॉलेज रहेगा और न ही प्रशासन, इंस्पेक्टर ने फिल्मी अंदाज में दिया संदेश - थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह
बलिया जिले में अश्लील आडियो वायरल होने के मामले में छात्राओं इंस्पेक्टर ने फिल्मी अंदाज में संदेश दिया है. प्रधानाचार्य ने छात्राओं से फोन पर अश्लील बात की थी.
पुलिस टीम ने विद्यालय में पहुंचकर छात्राओं को न केवल समझाया, बल्कि थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने फिल्मी अंदाज में बच्चियों को कहा कि 'ये संदेश पहुंचा देने के बाद अगर किसी ने किसी बेटी, किसी बहन से किसी बहन की मां से ये कह दिया कि आपने गलत किया, तो मां उसका घर गिरा दूंगा. मैंने क्या कहा आपसे अगर किसी ने आपके ऊपर किसी भी प्रकार का दबाव बना दिया, तो मैं उसका रहना दूभर कर दूंगा. उसे रहने का अधिकार नहीं मिलेगा. ये मैं आपसे वादा करने आया हूं. आपकी रक्षा करूंगा आपकी सुरक्षा करूंगा. पूरा निर्वाहन करूंगा आपका किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं आएगा. ये कॉलेज प्रशासन ने आपसे फीस ली है और कॉलेज प्रशासन आपको पढ़ाएगा. कॉलेज प्रशासन आपकी रक्षा करेगा. कॉलेज प्रशासन यदि रक्षा करने में नाकाम रहा और कोई बेटी मुझे ऐसा संदेश पहुंचा दी, तो न ये कॉलेज रहेगा और न ही प्रशासन. मेरा आपसे वादा है.
इतना ही नहीं इंस्पेक्टर ने सरकार को भी नसीहत दे डाली और कहा कि 'सरकार हमें अपने घर से पैसा नहीं देती है. आपके माता-पिता के पैसे से वेतन मिलता है और मेरे बच्चे ऐसो आराम कर रहे हैं. आपका कोई बाल बांका नहीं कर सकता'. जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को एक छात्रा के साथ रेप का प्रधानाचार्य के खिलाफ फोन पर अश्लील बाते करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. इसके 1 दिन बाद 30 जनवरी को कॉलेज में पहुंचकर थानाध्यक्ष में नारी सशक्तिकरण जागरूकता अभियान में बच्चियों को समझाया था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.