बलिया: जिले में एक दारोगा पर घूस मांगने का आरोप लगा है. इसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ है. उस दारोगा का नाम दिनेश शर्मा है. वह उभाव थाने के सोनाडीह पुलिस चौकी पर 3 साल से तैनात है. इस घटना के बाद बलिया पुलिस की काफी बदनामी हो रही है. बाद में दारोगा को निलंबित कर दिया गया है.
घूस मांगने के आरोप में दारोगा निलंबित - दारोगा पर लगा घूस मांगने का आरोप
बलिया में एक दारोगा पर घूस मांगने का आरोप लगा है. इस घटना के बाद दारोगा फरार बताया जा रहा है.
दारोगा पर लगा घूस मांगने का आरोप
आरोप है कि दिनेश शर्मा ने गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुआ एक आरोपी से 18000 रुपये घूस मांग रहे हैं. आरोप है कि दारोगा ने कहा कि अगर रुपये दे दोगे तो उसे जेन नहीं जाना पड़ेगा. इस घटना के बाद दारोगा दिनेश शर्मा फरार बताये जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंःलखनऊ में हर माह साइबर ठग उड़ा रहे दो करोड़, ऐसे वापस मिल सकती है ठगी हुई रकम
Last Updated : Sep 3, 2022, 8:16 PM IST