बलिया : जनपद के विकासखंड सियर अंतर्गत ग्राम सभा टगुनिया के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पक्के मकान वालों को ही दोबारा आवास दे दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि पात्र आज भी झुग्गी-झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर हैं.
विकासखंड सियर स्थित ग्राम सभा टगुनिया निवासी सायला देवी ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि सरकार ग्रामीण इलाकों में विकास कर रही है, लेकिन ग्राम सचिव और अन्य अधिकारी सिर्फ पैसे वालों को ही सरकारी योजना का लाभ देते है. उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग के कर्मचारी यह सिखाते हैं कि आप लोग कुछ दिन के लिए एक झोपड़ी डालकर रहें. आवास पास होने के बाद उसको हटा लीजिएगा. उन्होंने बताया कि विभाग ने विकास के नाम पर सरकार की छवि को धूमिल किया है.
50 वर्ष से लड़ रहे लड़ाई
स्थानीय निवासी परमिला ने बताया कि बीते 50 वर्षों से वह अपने बच्चों के साथ इस लड़ाई में शामिल हैं. परमिला ने बताया कि उनके पति की भी मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उन्होंने सचिव को पैसा नहीं दिया. इसलिए वह आज तक आवास से वंचित हैं.