बलिया: कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे विश्व में महामारी फैली हुई है. भारत में लॉकडाउन कर इसके रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में आम लोगों की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी से उतरने लगी है. बलिया में भागवत, जागरण और हरी कीर्तन में गाने और ढोल, हारमोनियम बजाने वाले कलाकारों के लिए अब भोजन की समस्या होने लगी है.
जिला प्रशासन के सहयोग से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने जनपद के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे कलाकारों को भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है. मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज परिसर में 50 कलाकारों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराई गई. उप जिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए न केवल राशन सामग्री दी, बल्कि सैनिटाइजर और मास्क भी वितरित किए.
बलिया: लॉकडाउन में संगीत कलाकरों की बिगड़ी आर्थिक स्थिति - indian red cross society
बलिया जिले में संगीत कलाकारों का कई कार्यक्रम लॉकडाउन की वजह से रद्द हो गया, जिसके कारण इन सभी को भोजन की समस्या होने लगी है. इस स्थिति में जिला प्रशासन के सहयोग से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी इन कलाकारों का सहयोग कर रहा है.
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने उपलब्ध काराया राशन
उप जिलाधिकारी ने बताया कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा लॉक डाउन के पहले दिन से लोगों में सैनिटाइजर और मास्क वितरित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब संगीत कलाकारों को भी राशन उपलब्ध कराया गया है, जिससे इनकी कुछ मदद होगी.
जागरण में गाने वाले पंकज ने बताया कि लॉक डाउन में हम लोगों के कई बुकिंग रद्द हो गई. हरि कीर्तन, भजन और जागरण जैसे कार्यक्रमों से ही हम लोगों के घर का चूल्हा जलता है. लेकिन लॉकडाउन के कारण काफी समस्या हो रही है. लॉकडाउन के पहले दिन से अब तक हम लोग बेरोजगार हैं. जो भी पैसे बचा कर रखे थे सब खर्च हो गए हैं. अब प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के भरोसे हम लोगों को राशन उपलब्ध हो पा रहा है, उसी से घर में खाना बनता है.