बलिया: कोरोना से इस जंग में सफाईकर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं. बुधवार को इन सफाईकर्मियों को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से मास्क और सैनिटाइजर वितरित कर उनका सम्मान किया गया.
बलिया: कोरोना वॉरियर्स 'सफाईकर्मियों' को बांटे गए मास्क और सैनिटाइजर - मास्क और सैनिटाइजर
यूपी के बलिया में कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्यरत सफाईकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए. साथ ही उनके सम्मान में तालियां बजाई गईं और उनका स्वागत किया गया.
सफाईकर्मियों को बांटे गए मास्क
बलिया में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से नगर पालिका परिषद में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को मास्क और सैनिराइजर वितरित किया गया. साथ ही इस समय 24 घंटे सेवा करने के लिए उनके सम्मान में तालियां बजाई गईं. शहर के स्टेशन रोड पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तकरीबन 24 से अधिक सफाई कर्मचारियों को सोसायटी के सदस्यों ने मास्क और सैनिटाइजर बांटे.
संस्था के सदस्यों ने भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में बैंक कर्मियों को भी मास्क वितरित किए. संस्था के सदस्य संजय गुप्ता ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स के रूप में बैंक कर्मियों का भी महत्वपूर्ण योगदान है.