बलिया :घाघरा नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने से नदी किनारे सब्जी की खेती कर रहे किसान परेशान हो गए हैं. देखते ही देखते जलस्तर इतना बढ़ गया कि किसानों की फसल पूरी तरह पानी में डूब कर नष्ट हो गए. इलाके के तुर्तिपार, खैरा खास और मधुबनी गांव में किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
क्यों परेशान हैं किसान?
- गर्मी के मौसम में अचानक घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ गया है.
- इससे नदी के किनारे हरी सब्जी उगाने वाले किसानों की खेती पानी में डूब गई.
- इस मौसम में बलुई मिट्टी में किसान तरबूज, खरबूज, नाशपाती, परवल, टिंडा, लौकी, भिंडी, ककड़ी और खीरा इत्यादि की खेती करते हैं.
- मौसमी फल और सब्जियां बाजार में अच्छे दामों में बिक जाती हैं.