बलिया: जनपद के सदर तहसील से तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर से आय प्रमाण पत्र जारी होने से हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलने पर तहसीलदार ने फर्जी प्रमाण पत्र संख्या का कंप्यूटर में मिलान किया तो वह किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से जारी हुआ दर्शाया गया है. फिलहाल प्रशासन मामले की जांच में जुटा है.
बलिया: तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर से जारी हुआ आय प्रमाण पत्र - प्रशासन मामले की जांच में जुटा है
उत्तर प्रदेश के बलिया में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां तहसीलदार की जानकारी के बिना उनके फर्जी हस्ताक्षर कर आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया. जांच करने के लिए प्रमाण पत्र की संख्या का कार्यालय से जारी हुए प्रमाण पत्र संख्या से मिलान कराया तो दोनों में अंतर पाया गया.
तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर से आय प्रमाण पत्र जारी होने से हड़कंप
इसे भी पढ़ें - फर्जी दारोगा बन पहले लोगों को ठगा, फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे
फर्जी हस्ताक्षर से जारी हुआ प्रमाणपत्र
- चैन छपरा गांव के रहने वाले आशीष चौबे ने तहसील से प्रमाण पत्र बनवाया था.
- प्रमाण पत्र में तहसीलदार के हस्ताक्षर की जगह फर्जी हस्ताक्षर की बात सामने आई.
- मामले का संज्ञान मीडिया में आने के बाद प्रशासन हरकत में आया.
- प्रमाण पत्र की संख्या का कार्यालय से जारी हुए प्रमाण पत्र संख्या से मिलान कराने पर दोनों में अंतर पाया गया.
जिले में कोई रैकेट है जो लोगों से मोटी रकम लेकर उन्हें फर्जी प्रमाण पत्र जारी कर रहा है. शिकायतकर्ता लिखित तौर पर शिकायत करता है तो कार्रवाई की जाएगी.
-शिवसागर दुबे, तहसीलदार सदर
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST