उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बलियाः तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का शुभारंभ, डीएम ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

By

Published : Dec 28, 2019, 12:34 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया में तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का शुभारंभ हुआ. देश के अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को सामाजिक मुद्दों से जोड़ने की कोशिश की.

ETV BHARAT
बलिया में राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का शुभारंभ

बलिया: साहित्यिक, सामाजिक संस्था संकल्प ने 15 साल पूरे होने पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन किया. इसमें देश के अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी. डीएम श्री हरि प्रताप शाही ने दीप प्रजवल्लित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

बलिया में राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का शुभारंभ

तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाटय महोत्सव का शुभारंभ

  • राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में अलग-अलग राज्यों के कलाकारों ने प्रस्तुति दी.
  • तीन दिवसीय कार्यक्रम में समाज से जुड़े 6 मुद्दों पर रोशनी डाली गई.
  • पूर्वांचल में नाटक विद्या को जीवंत रखने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
  • पटना की टीम "दस्तक" के कलाकार ने एकल नाटक का मंचन किया.
  • बनारस के कलाकारों ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया.
  • कला के माध्यम से सामाजिक मु्द्दों को जोड़ने की कोशिश की गई.

इसे भी पढ़ें- बलिया: 45 लेखपाल बर्खास्त, 38 पर 'ब्रेक इन सर्विस' की कार्रवाई


रफ्तार भरी जिंदगी में लोगों के पास समय का अभाव हो रहा है, जिस कारण अब लोग विकल्प तलाशते नजर आ रहे हैं. मोबाइल के कारण टीवी और यूटयूब के वीडियो लगातार लोगों के टेस्ट बदल रहे हैं.
- प्रतिमा सिन्हा, लेखिका

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details