बलिया: देशभर में रविवार को जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला. कोरोना वायरस से बचाव के लिए उठाया गया यह कदम काफी सफल रहा. लोग खुद को अपने घर में ही आइसोलेट करते नजर आए. बलिया में सड़कों पर लोग नहीं दिखे. वहीं भीड़भाड़ वाले इलाकों की दुकानें तक नहीं खुली. इतना ही नहीं चाय और पान की दुकानें भी एकदम बंद रहीं.
जनता कर्फ्यू का असरः ट्रेन से उतरे यात्रियों को नहीं मिला साधन, शहर में पसरा रहा सन्नाटा - बलिया पहुंची साबरमती एक्सप्रेस
प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के अपील का पूरे देश में व्यापक असर देखने को मिला. बलिया में जनता कर्फ्यू के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. जिले की दुकानों के ताले नही खुले. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर भी कमोबेश यही हाल है. इस बीच अहमदाबाद से बलिया पहुंची साबरमती एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों को अपने घर जाने में परेशानी हुई.
यह भी पढ़ेंः-बलिया: केवल सरकारी अस्पताल में है आइसोलेशन की व्यवस्था, 210 बेड का वार्ड तैयार
लोग रेलवे स्टेशन पर सोने को मजबूर
पूरे शहर में जनता कर्फ्यू का असर इस कदर हावी रहा कि घंटों इंतजार करने के बाद भी जब यात्रियों को कोई साधन नहीं मिला तो वह पैदल ही कई किलोमीटर दूर अपने घर के लिए प्रस्थान कर गए. यात्री अंजू ने बताया कि उसे बांसडीह रोड अपने गांव जाना है, लेकिन वहां जाने के लिए कोई साधन नहीं है. छोटे-छोटे बच्चों को लेकर उतना दूर पैदल जाना संभव नहीं है इसलिए रेलवे स्टेशन पर ही वे इंतजार करते रहेंगे.