उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: जिला प्रशासन ने की छापेमारी, रिहायशी मकान में मिला अवैध पटाखों का जखीरा - illegal firecrackers recovered in house

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में जिला प्रशासन को बड़ी कामयाबी मिली है. सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम ने एक रिहायशी मकान से अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया है.

रिहायशी मकान में मिला अवैध पटाखों का जखीरा.

By

Published : Oct 26, 2019, 1:57 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:कोतवाली क्षेत्र के न्यू बेहरी इलाके में जिला प्रशासन ने छापेमारी की, जहां एक रिहायशी मकान से अवैध पटाखों का जखीरा बरामद हुआ. बरामद पटाखों की कीमत लाखों में बताई जा रही है. फिलहाल मकान का स्वामी मौके से फरार है. सिटी मजिस्ट्रेट की नेतृत्व में की गई इस छापेमारी से हड़कम्प मच गया. प्रशासनिक अधिकारियों ने अवैध पटाखों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया.

जानकारी देते सिटी मजिस्ट्रेट.
दिवाली को लेकर जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि न्यू बेहरी इलाके में एक दुकान में अवैध पटाखा रखा गया है, जिसके बाद जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा तो वहां ताला बंद था, जिसके बाद प्रशासन की पूरी टीम दुकान के मालिक के घर पहुंची, जहां आवासीय इलाके में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें: धनतेरस पर 14 साल बाद कुछ इस तरह भरी सूनी गोद, जानिए क्या है पूरा मामला

सिटी मजिस्ट्रेट बृजकिशोर दुबे ने बताया कि एजाज अहमद नाम का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी कार्रवाई की जा चुकी है. एक मामला विचाराधीन है. उसकी न्यू जलालपुर में दुकान है, जहां भंडारण है. इसके अलावा यह भी जानकारी हुई कि उसने अपने घर में काफी मात्रा में पटाखा स्टोर करके रखा हुआ है, जिसके बाद हम लोग यहां आवास पर पहुंचे तो भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद हुआ.

गोदाम में रखे हुए पटाखों को सीज कर कार्रवाई की जा रही है. आवासीय इलाके में इस तरह का भंडारण नहीं किया जा सकता. यह पूरे तरीके से गैरकानूनी है.
-बृजकिशोर दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details