बलिया: जिले के नगरा थाना अंतर्गत हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं संजय राउत का पुतला लेकर विरोध जताया. कार्यकर्ताओं की जुबान पर मात्र एक ही आवाज थी 'कंगना तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं.'
बलिया: हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे एवं संजय राउत का किया विरोध - हिंदू युवा वाहिनी ने उद्धव ठाकरे का किया विरोध
यूपी के बलिया में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे और संजय राउत का पुतला लेकर विरोध जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत का समर्थन भी किया.
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नगरा घोसी सिकंदरपुर मार्ग होते हुए गांव-गांव में जाकर उद्धव ठाकरे एवं संजय राउत का पुतला घुमा-घुमाकर विरोध किया. इसके साथ ही कंगना रनौत का समर्थन किया. कार्यकर्ताओं ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के द्वारा द्वेष की भावना से कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के द्वारा पूरे महाराष्ट्र पर अपना अधिकार जमाने की कोशिश की जा रही है. यदि इस तरह की भावना नहीं होती तो आज कंगना रनौत को संघर्ष नहीं करना पड़ता.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसी को लेकर आज सभी कार्यकर्ता एक झंडे के नीचे होकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की इस दोहरी नीति का पूर्ण रूप से विरोध कर रहे हैं. साथ ही कंगना रनौत को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेते हैं. इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष रंजित सिंह, प्रमोद पाठक, गोपाल मिश्रा और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.