बलिया: स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपने बोनस एरियर की मांग को लेकर जिला अस्पताल को ही धरना स्थल बना दिया. धरनारत कर्मचारी अस्पताल परिसर में ही लाउडस्पीकर लगाकर शासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, जिसको लेकर जिला अस्पताल के सीएमएस ने ऐतराज जताया है.
संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध प्रदर्शन
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संघर्ष समिति के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मचारी सीएमओ कार्यालय के सामने ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सीएमओ कार्यालय बलिया जिला अस्पताल परिसर में ही स्थित है. कर्मचारियों ने अपने क्रमिक अनशन के दूसरे दिन नारेबाजी करते हुए अपनी मांगे रखी. वहीं मांगे पूरी न होने की स्थित तक आंदोलन को तेज करने की बात भी कही.