उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: लॉकडाउन के बाद जनसंख्या वृद्धि का खतरा, घर-घर बांटे जा रहे 'नियोजन किट' - बलिया में बांटा जा रहा परिवार नियोजन किट

बलिया जिले में लॉकडाउन के बाद जनसंख्या वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाया है. अभियान के तहत आशा बुहएं घर घर जाकर लोगों को परिवार नियोजन की महत्ता बताने के साथ ही किट भी बांट रही है.

बलिया स्वास्थ्य विभाग.
आशा बहुएं बांट रहीं नियोजन किट.

By

Published : Apr 25, 2020, 9:27 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले के स्वास्थ्य विभाग को इस लॉकडाउन के बाद जनसंख्या विस्फोट की चिंता सता रही है. जिसके चलते विभाग आशा बहुओं के माध्यम से घर-घर में परिवार नियोजन के किट बंटवाने में जुटा है.

आशा बहुएं बांट रहीं नियोजन किट.

उपलब्ध कराए जा रहेनियोजन किट
लॉकडाउन के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं जिले के स्वास्थ्य विभाग को जनसंख्या में अचानक वृद्धि होने की चिंता भी सता रही है, इसीलिए विभाग ने एक अभियान चलाया है. इसके तहत आशा बहुओं के माध्यम से शहर और गांव में परिवार नियोजन के किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य टीमों के साथ आशा बहुएं लोगों के घर-घर जाकर निरोध और कॉपर टी के साथ परिवार नियोजन की जानकारी उपलब्ध करा रही हैं. आशा बहू रेखा देवी ने बताया कि अधिकारियों ने फैमिली प्लानिंग को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को नियोजन की महत्ता बताने का काम कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details