बलिया:जिले में एक के बाद एक सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी कोविड-19 संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. जिसके बाद कार्यालय को बंद करने की कवायद शुरू कर दी गई है. बलिया में मॉडल तहसील के 12 लेखपाल सहित 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं प्रधान डाकघर के दो डाक सहायक भी कोविड-19 का शिकार हो गए हैं. जिसके बाद डाकघर को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया.
दो दिनों के लिए बंद कार्यालय
बलिया में कोविड-19 के मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार रात तक यह आंकड़ा 600 के पार पहुंच गया. जबकि 990 कोविड-19 की जांच की रिपोर्ट अब भी प्रतीक्षारत है. मॉडल तहसील के 12 लेखपाल, दो कानूनगो, एक बाबू सहित 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद तहसील में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन ने सभी पॉजिटिव लोगों को L1 हॉस्पिटल बसंतपुर में शिफ्ट किया है. बलिया सदर के मॉडल तहसील को 21 जुलाई तक बंद करने का निर्णय लिया गया.
डाकघर के कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव