बलिया:जिले के हल्दी थाना प्रभारी राजकुमार सिंह को लाइन हाजिर किया गया है, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर कार्रवाई क्यों की गई है. लोगों का कहना है कि रहस्यमयी कमरे को तोड़ने पर कार्रवाई की गई है. वहीं किसी का कहना है कि सीयर चौकी पर तैनाती के समय किसी मामले को दबाने पर कार्रवाई की गई. हालांकि वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है.अटकलों का दौर जारी है.
हल्दी थाना प्रभारी राजकुमार सिंह किए गए लाइन हाजिर, अटकलों का दौर जारी
यूपी के बलिया में हल्दी थाना प्रभारी राजकुमार सिंह को शनिवार को लाइनहाजिर होने के बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया है. उनके खिलाफ यह कार्रवाई क्यों की गई यह अभी तक स्पष्ट नहीं है.
विभाग के अनुसार, आजमगढ़ में किसी पुराने मामले की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है. वहीं लोगों का मानना है कि थाने में गुंबदनुमा कमरे को तुड़वाने के कारण यह कार्रवाई की गई है. बता दें कि शनिवार को पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया था.
बताया जा रहा है कि थाने में सालों पहले गुंबदनुमा कमरा बनवाया गया था. उसमें बैठने वाले कई पुलिस अधिकारी सस्पेंड हो चुके हैं. बाद में इस कमरे में बैठने पर पुलिसकर्मी कतराने लगे. फिर इस साल जुलाई में थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने वाहवाही बटोरने के चक्कर में कमरे को तुड़वा दिया था. जिसके बाद मीडिया में उन्होंने खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं. हालांकि कहा तो ये भी जा रहा है कि सीयर चौकी पर तैनाती के समय किसी मामले को दबाने को लेकर करवाई हुई है. सच क्या है इस पर अधिकारी बात करने से बचते दिख रहे हैं.