बलिया: शनिवार को हल्दी पुलिस ने अवैध असलहे के साथ एक अभियुक्त संतोष उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय श्याम सुंदर उपाध्याय निवासी कृपालपुर थाना हल्दी, जनपद बलिया को गिरफ्तार किया. इस संबंध में उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित थाने में अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया.
पंचायत चुनाव के मद्देनजर चलाया जा रहा अभियान
पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ. विपिन ताडा के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्दी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त संतोष उपाध्याय को कृपालपुर मोड़ से गिरफ्तार किया. पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक देसी तमंचा 12 बोर एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया. अभियुक्त के ऊपर थाना बांसडीहरोड पर 302, 147, 148, भारतीय दंड संहिता में अभियोग पंजीकृत है, जिसका सजा भी अभियुक्त के द्वारा 2019 में पूर्ण कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें -लखनऊ : धार्मिक स्थलों में पांच से अधिक लोगों के प्रवेश पर रोक
इस संबंध में उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा यह बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर कृपाल मोड़ के पास से एक अभियुक्त संतोष उपाध्याय को एक देसी तमंचा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त को संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया.