बलिया: जिले के विकासखंड सियर अंतर्गत ग्रामसभा बिगह के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के रहने वाले रमाशंकर खरवार की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है.
मामला जिले के विकासखंड सियर अंतर्गत ग्रामसभा बिगह का है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रदेश सरकार का आदेश है कि सरकारी भूमि से दलित नहीं हटाए जाएंगे, लेकिन बिगह में दलित के आशियाना को उजाड़ने का काम किया जा रहा है.
ग्रामीण शिवदयाल ने बताया कि विगत 15 से 16 वर्ष पहले रामाशीष खरवार के ससुर रमाशंकर खरवार बिगह में मकान बनवाकर रहते थे. रमाशंकर खरवार को आंख से दिखाई नहीं देता था, इसलिये वह अपनी बेटी के पास नसीराबाद, जिला मऊ में रहने लगे. जब ग्राम प्रधान ने रमाशंकर की भूमि पर लगे पेड़ों को कटवाना शुरू किया तो रमाशंकर खरवार को सूचना दी गई कि आपके जमीन पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है.