बलिया:स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है, लेकिन जिले के एक स्कूल में शिक्षा के मंदिर को जानवरों का तबेला बना दिया गया है. स्कूल परिसर में लोगों ने अपने मवेशी बंध दिए हैं. इतना ही नहीं पूरे स्कूल परिसर में जहां तहां गंदगी का अंबार भी दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं प्राथमिक विद्यालय की कक्षाओं में बच्चों के पढ़ने की जगह कुछ परिवार आशय बनाकर रह रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी लोग बाढ़ पीड़ित है, और सितंबर माह से यहां पर रुके हुए हैं.
स्कूल की कक्षाओं में रहते हैं कई परिवार
स्कूल की कक्षाओं में रह रही ग्रामीण महिला ने बताया कि हम लोगों का घर बाढ़ में डूब गया था, तभी से हम लोग यहां स्कूल में रह रहे हैं. यहां पर कई परिवार रहते हैं. कुछ लोग पानी कम होने की वजह से वापस अपने घर चले गए हैं. लेकिन उनके जानवर यहां पर बंधे हुए हैं. वह लोग दिन में आकर यहां पर खाना देकर चले जाते हैं. रात भर हम लोग उनकी निगरानी भी करते हैं और यहीं पर रहते हैं. बाढ़ पीड़ित महिला ने बताया कि मकर संक्रांति के बाद मैं यहां से जाऊंगी.