उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: जून और जुलाई में हुई रिकार्ड बारिश से किसानों की फसल होगी अच्छी

बलिया सहित पूर्वांचल के जिलों में लगातार हो रही बारिश से चारों ओर पानी ही पानी है. इस बारिश से किसानों को खेत पूरी तरह भर गए हैं, जिससे धान की रोपाई करने वाले किसानों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही है.

बलिया सहित पूर्वांचल के जिलों में लगातार हो रही बारिश.

By

Published : Jul 12, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: पूरे पूर्वांचल में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. बलिया में पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश से खेत पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. लगातार हो रही बारिश ने अपने पिछले साल के रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया है, जिससे इस बार अधिक फसल होने की उम्मीद की जा रही है.

जून और जुलाई में हुई रिकार्ड बारिश से किसानों की फसल होगी अच्छी.

जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार के अनुसार-

  • जून 2018 में सिर्फ दो मिमी बारिश बलिया में दर्ज की गई थी.
  • जून 2019 में यह बढ़कर 37 मिलीमीटर पहुंच गया.
  • गत वर्ष जुलाई माह में 98 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया था.
  • किसानों के लिए इस वर्ष पैदावार अच्छी होगी.
  • बारिश धान की रोपाई के लिए अमृत के समान है.

धान की फसल के लिए यह बारिश लाभदायक है. वहीं अत्यधिक बरसात दलहन,तिलहन और मक्के की फसलों के लिए नुकसानदायक है . ज्यादा बारिश होने से हरी सब्जियों को भी नुकसान होता है. -विकेश कुमार,जिला - विकेश कुमार, कृषि अधिकारी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details