बलिया: जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के रूद्रावतार गांव स्थित हनुमान मंदिर से मंगलवार को चोर मूर्ति से सोने की आंख और चांदी का मुकुट चोरी कर ले गए. ग्रामीणों ने सिकंदरपुर पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.
हनुमान मंदिर से मूर्ति से सोने की आंख और चांदी का मुकुट चोरी
बलिया के रूद्रावतार गांव में स्थापित हनुमान मंदिर से मूर्ति से चोरों ने चांदी का मुकुट और सोने की आंख पर हाथ साफ कर दिया. इससे भक्तों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं चोरों ने इस घटना को अंजाम देकर पुलिस को भी खुली चुनौती दी है.
हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी.
ग्रामीण साकेत कुमार मिश्रा ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई थी. मंगलवार दोपहर चोर मूर्ति से सोने की आंख और चांदी का मुकुट चोरी कर ले गए. आरोप है कि सिकंदरपुर पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है. अभी इस घटना का खुलासा नहीं कर पाई है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.