बलिया:19 मार्च यानी शुक्रवार को बलिया दुबहड थाना क्षेत्र अंतर्गत एक छात्रा विद्यालय से अपने घर जा रही थी. इस दौरान कुछ मनचलों ने उसके साथ छेड़खानी की. इस बीच छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए. घटना की जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक दुबहड अनिल चंद तिवारी ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है और आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जांच की जा रही है.
विद्यालय से घर जा रही छात्रा के साथ छेड़छाड़, ऐसे बचाई अपनी जान
यूपी के बलिया में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जहां विद्यालय से वापस घर लौट रही छात्रा के साथ कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ की. घटना की जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक दुबहड अनिल चंद तिवारी ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है और आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जांच की जा रही है.
बलिया पुलिस द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने के लाख दावे किए जा रहे हैं, लेकिन दुबहड थाना क्षेत्र की इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. छात्रा ने बताया कि दो दिन पहले भी उसके साथ अश्लील हरकत की गई थी. जिसकी शिकायत छात्रा द्वारा संबंधित थाने में किया गया था, लेकिन छात्रा का आरोप है संबंधित थाना दुबहड अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया था. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दुबहड अनिल चंद तिवारी ने बताया कि छात्रा द्वारा मामले में तहरीर दी गई है.
इसे भी पढ़ें-चुनाव लड़ने के लिए नहीं थे पैसे, खुद के अपहरण की रची साजिश