बलिया:नगरा क्षेत्र में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले माह हुई दुष्कर्म की घटनाओं के बाद शुक्रवार को फिर एक नाबालिग सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने से हडकंप मच गया. इस घटना के बाद पीड़ित के पिता ने थाने में तहरीर दी है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
बलिया में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म - बच्ची के साथ दुष्कर्म
नगरा क्षेत्र में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले माह हुई दुष्कर्म की घटनाओं के बाद शुक्रवार को फिर एक नबालिग सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने से हडकंप मच गया.
रसड़ा क्षेत्राधिकारी शिवकुमार वैस ने बताया कि थाने पर एक तहरीर प्राप्त हुई है, जिसमें टॉर्च देने के बहाने से व्यक्ति ने सात साल की बच्ची से दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि वह बच्ची दुकान पर कुछ सामान लेने जा रही थी. वह युवक अपने बाइक पर बैठा कर दुकान पर ले गया. सामान लेने के बाद उस बच्ची को घर न ले जाकर सुनसान खण्डहर में जबरन दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया. बच्ची को रोता देख घर से कुछ दूर अंधेरे में बाइक से उतार कर आरोपी फरार हो गया.
इसे भी पढ़ेंःकौशांबी में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, तीन घायल