बलिया : जहां एक तरफ भारत सरकार स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत अभियान चला रही है. वहीं जनपद के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में घोर लापरवाही देखने को मिल रहा है. अस्पताल परिसर में चिकित्सक के पास ही रोग पनप रहे हैं.
इस संदर्भ में पूछे जाने पर चिकित्सा अधीक्षक, रसड़ा पीसी भारती ने बताया गया की बाउंड्री वॉल न होने से पूरे शहर का कचरा अस्पताल परिसर में फेंका जा रहा है. जिसकी शिकायत उनके द्वारा कई बार विभाग के संबंधित अधिकारियों से की जा चुकी है.