बलिया: रसड़ा पुलिस ने मंगलवार को फरार चल रहे 25 हजार के इनामी सलमान खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास एक रिवाल्वर और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. सलमान खान पुरानी कोट थाना रसड़ा का रहने वाला है.
फरार चल रहा गैंगस्टर का अभियुक्त गिरफ्तार - बलिया पुलिस
बलिया में फरार चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. इस पर 25 हजार का इनाम था. अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रसड़ा पुलिस को सफलता मिली. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा नागेश उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्त सलमान खान को गिरफ्तार किया गया और इसके बाद जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि अभियुक्त के पास से असलहे भी बरामद किए गए है. अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है.
पढ़ें:जान की परवाह किए बगैर हमलावर से भिड़ी महिला, बचाई पति की जान