उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: गंगा पूजन के साथ शुरू होगी 'गंगा यात्रा', राज्यपाल और बिहार के डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद - अविरल निर्मल गंगा धारा

मोक्ष दायिनी गंगा को स्वच्छ और अविरल बनाने के लिए 27 जनवरी को बलिया और बिजनौर से एक साथ गंगा यात्रा की शुरुआत हो रही है. बलिया के दुबे छपरा गंगा घाट पर गंगा पूजन के साथ इस ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत होगी, जिसे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी.

ganga yatra, ganga yatra will bigin in ballia, ganga yatra in ballia, ballia hindi news, गंगा यात्रा, बिहार के डिप्टी सीएम, गंगा पूजन, बलिया में गंगा यात्रा, गंगा यात्रा की शुरुआत, दुबे छपरा गंगा घाट, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, नौकायन प्रतियोगिता, बलिया में नौकायन प्रतियोगिता
बलिया में गंगा यात्रा की शुरुआत राज्यपाल आनंदीपटेल करेंगी.

By

Published : Jan 26, 2020, 10:08 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया: 'अविरल निर्मल गंगा धारा, हम सब के जीने का सहारा' इस नारे के साथ गंगा यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. यह यात्रा बलिया से शुरू होकर कानपुर को जाएगी. बलिया के दुबे छपरा गंगा घाट से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इस यात्रा का शुभारंभ करेंगी. बलिया से यात्रा गाजीपुर और वाराणसी होते हुए 31 जनवरी को कानपुर में पहुंचेगी. वहीं दूसरी यात्रा बिजनौर से आरंभ होकर 31 जनवरी को ही कानपुर पहुंच कर समाप्त होगी.

अपर जिलाधिकारी ने दी जानकारी.

गंगा आरती से होगी शुरुआत
गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए संकल्पित प्रदेश सरकार की इस मुहिम की शुरुआत मां गंगा की आरती के साथ होगी .वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर की तर्ज पर आरती होगी. मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा की पूजा की जाएगी. तत्पश्चात स्टीमर द्वारा इस ऐतिहासिक गंगा यात्रा को बलिया से रवाना किया जाएगा.

बिहार के डिप्टी सीएम सहित केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री होंगे शामिल
यूपी के 2 शहरों से शुरू होने वाले इस गंगा यात्रा की कुल दूरी 1358 किलोमीटर है, जो 27 जनपद, 21 नगर निकाय और 1083 ग्राम पंचायत होते हुए कानपुर पहुंचेगी. बलिया में इस यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्र सरकार के मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, यूपी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह और जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर भी उपस्थित रहेंगे.

नौकायन प्रतियोगिता का होगा आयोजन
गंगा के निर्मलीकरण को लेकर केंद्र सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. इस गंगा यात्रा कार्यक्रम में नौकायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. बलिया के इतिहास में पहली बार इस तरह का आयोजन हो रहा है.

5 किमी की होगी नौका रेस
अपर जिलाधिकारी रामआसरे ने बताया कि इसके लिए 25 नाविकों ने अपनी मंजूरी दे दी है. 5 किलोमीटर के नौका रेस में विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा, साथ ही गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए उन्हें संकल्प भी दिलाया जाएगा.

अपर जिलाधिकारी ने दी जानकारी
ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपर जिलाधिकारी राम आसरे ने कहा कि सबसे पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी हेलीकॉप्टर से आएंगे और उसके पश्चात महामहिम राज्यपाल दुबे छपरा गंगा घाट पर आएंगी, जिसके लिए दो हेलीपैड बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि बलिया आगमन के पश्चात सर्वप्रथम मां गंगा की पूजा अर्चना की जाएगी. पूजा के उपरांत महामहिम एक जनसभा को संबोधित करेंगी, जिसके बाद गंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी.

पुष्प वर्षा से गंगा यात्रा का किया जाएगा स्वागत
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि गंगापुर घाट से यह यात्रा सड़क मार्ग से आरंभ होगी, जो बलिया शहर होते हुए गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेगी. इस दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोग पुष्प वर्षा से इस यात्रा का स्वागत करेंगे.

ये भी पढ़ें:बलिया: गंगा यात्रा में शामिल होगी नगमा, पीएम मोदी की पेंटिंग बनाने पर ससुराल से गयी थी निकाली

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details