उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: गंगा ने दिखाया रौद्र रूप, सड़कों पर कटान से परेशानी बढ़ी

उत्तर प्रदेश के बलिया में गंगा नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सड़कों पर कटान शुरू हो गई है. इसके कारण लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं.

बलिया में गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर.

By

Published : Aug 21, 2019, 11:59 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: हर साल की तरह इस साल भी गंगा नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. गंगा के तेजी से बढ़ते जलस्तर से सड़कों पर कटान होना शुरू हो गई है. इस कारण लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं.

बलिया में गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर.

कटान की जद में महावीर घाट की ओर जाने वाली सड़क
नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 में मोहम्मदपुर क्षेत्र आता है. जिसकी महावीर घाट की ओर जाने वाली सड़क धीरे-धीरे कटान की जद में आती जा रही है. जिसे रोकने के लिए प्राइवेट जेसीबी बुलाकर सड़क के किनारे पड़े कूड़े के ढेर का सहारा लिया जा रहा है. मोहम्मद पुर गांव में एक प्राचीन शिव मंदिर है, जो गंगा नदी के किनारे से काफी दूर बना हुआ था. गंगा का जलस्तर बढ़ने से मंदिर का एक हिस्सा गंगा नदी में समा गया है.

क्या है खतरे का बिंदु
बलिया जिला गंगा और घागरा दो नदियों के बीच बसा है. जिले के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार जनपद में गंगा नदी का खतरा बिंदु 57.615 मीटर है. वर्ष 2016 में बाढ़ का उच्चतम स्तर 60.390 मीटर दर्ज किया जा चुका है. वर्तमान में गंगा नदी अपने खतरे से लाल निशान से .575 मीटर ऊपर बह रही है. इसमें लगातार बढ़ाव देखा जा रहा है. वहीं, घाघरा नदी में भी लगातार पानी बढ़ता जा रहा है. घाघरा नदी का खतरा बिंदु 64.01 मीटर है. वर्तमान में घागरा नदी अपने खतरे के निशान से महज 0.350 मीटर दूर है.

यह भी पढ़े: कार्यकर्ता पर चढ़ा भाजपा का ऐसा रंग, कार से दाढ़ी तक कर लिया भगवा

गंगा नदी की ओर जाने वाली सड़क में कटान की सूचना नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को दी गई है, लेकिन जब तक नगर पालिका से जेसीबी आकर कटान रोकने के लिए काम शुरू करती तब तक काफी देर हो जाती. इसलिए प्राइवेट जेसीबी की मदद से कटान रोकने के सारे प्रयास किए जा रहे हैं.
-संजय यादव, सभासद

मोहम्मदपुर में 2 दिन में करीब 200 मीटर कटान हो चुकी है. काफी बड़ा हिस्सा गंगा नदी में समा गया है.
-बृजेश, ग्रामीण

प्रतिदिन नदियों के जलस्तर की सूचना ली जा रही है. इसके अलावा जिला प्रशासन पूरे अलर्ट मोड पर है. एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया जा चुका है. सभी तहसीलों में बाढ़ चौकियां भी बनाई गई हैं. जिससे किसी भी हालत में आम जनमानस प्रभावित न हो.
-भावनी सिंह खगारोत, डीएम

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details