उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में तेंदुए ने मचाया आतंक, दरोगा समेत चार लोग घायल - यूपी न्यूज

बलिया जिले के एक गांव में मंगलवार को तेंदुए ने जमकर आतंक मचाया. तेंदुए के हमले में दरोगा समेत चार लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए की खोज में लगी है.

leopard attack

By

Published : Mar 20, 2019, 8:00 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया : नरही थाना क्षेत्र में तेंदुए के हमले से एक दरोगा सहित चार ग्रामीण घायल हो गए. आनन-फानन में ग्रामीण और पुलिस प्रशासन के लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में जुट गई है.

गांव में घुसे तेंदुए के बारे में बताता हमले से घायल ग्रामीण


मंगलवार की शाम को नरही थाना क्षेत्र के बरकंटी गांव में तेंदुए का आतंक देखने को मिला. गंगा किनारे इस गांव में एक तेंदुआ घुस गया. तेंदुए ने सबसे पहले बेर तोड़ रहे एक लड़के को अपना शिकार बनाया और उस पर हमला कर दिया. लड़के की चीख पुकार सुन ग्रामीणों ने तेंदुए को भगाया तो वह एक झाड़ी में जा छुपा.


जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. गांव में तेंदुए के आतंक की खबर पाकर थानाध्यक्ष के निर्देश पर उपनिरीक्षक पंकज सिंह मौके पर पहुंचे और तेंदुए की खोज करने लगे. इस बीच अचानक झाड़ी में छुपे तेंदुए ने दरोगा पंकज सिंह पर हमला कर दिया. यह देख ग्रामीणों ने तेंदुए को लाठी से मारकर भगाने का प्रयास किया तो तेंदुए ने ग्रामीण गोपाल वर्मा पर हमला कर दिया.


आनन फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वन विभाग के अधिकारियों को गांव में तेंदुए के आने की सूचना दे दी गई. फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details