बलिया: जिले का रागिनी दुबे हत्याकांड पूरे उत्तर प्रदेश में सन 2017 में चर्चा का विषय बना हुआ था. 12वीं की छात्रा को स्कूल जाते समय छेड़खानी करने वाले अभियुक्तों ने दिनदहाड़े चाकू से गला काटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. शुक्रवार को कोर्ट ने रागिनी हत्याकांड मामले में चार लोगों पर आजीवन कारावास और 50-50 हजार रुपये अर्थदंड का जुर्माना लगाया. कोर्ट ने अपने आदेश में जुर्माने की आधी रकम मृतका के पिता को देने का भी आदेश किया है.
रागिनी दुबे हत्याकांड के आरोपियों को मिली सजा -
- जनपद में 12वीं की छात्रा रागिनी दुबे की 8 अगस्त 2017 में स्कूल जाते समय छेड़खानी करने वाले अभियुक्तों ने दिनदहाड़े चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी.
- कोर्ट ने 2 साल बाद चार आरोपियों के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा सुनाई साथ ही 50-50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया.
- न्यायालय के फैसले के बाद पीड़ित परिवार ने कहा कि अब मेरी बेटी की आत्मा को शांति पहुंची है.
- शुक्रवार को कोर्ट ने प्रिंस तिवारी, कृपा शंकर तिवारी सहित चार लोगों पर आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
- रागिनी हत्याकांड का पांचवा आरोपी रामू यादव जो जुवेनाइल था.
- उसका ट्रायल जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा है.