बलिया: जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को 4 और लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद कोरना मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हो चुकी है. इसके साथ ही जनपद के 22 इलाके कंटेनमेंट जोन में शामिल हो गए हैं.
बलिया में चार और कोरोना मरीजों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या हुई 35 - corona cases in ballia
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गुरुवार को चार और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिले में अब कोरोना मरीजों का संख्या बढ़कर 35 हो चुकी है.
बलिया डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि चार पॉजिटिव मरीजों में 50 साल की महिला है. जबकि बाकी 3 मरीज मुरली छपरा ब्लॉक के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. 40 साल से ऊपर के तीनों मरीजों को इलाज के लिए आजमगढ़ भेजा गया. जबकि 23 साल के युवक का इलाज बलिया के बसंतपुर स्थित L1 हॉस्पिटल में किया जा रहा है.
डीएम ने बताया कि जनपद में अब 35 मरीज कोविड-19 के हो गए हैं. साथ ही कंटेंटमेंट जोन भी बढ़कर 22 हो गए हैं. उन्होंने बताया कि 12 मरीज जो पहले से आइसोलेशन में हैं, उनकी दूसरी रिपोर्ट अगले दो दिनों में आ जाएगी. यदि रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो सभी को होम क्वारेंटाइन के लिए भेज दिया जाएगा.